अंबाला कैंट से निकलने वाली 10 ट्रेन कैंसिल: जम्मू रेलवे स्टेशन के पास चल रहा काम; 10 गाड़ियों को बीच रास्ते रद्द किए,7 देरी से चलेंगी

Punjab

अंबालाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
रेलवे ने जारी किया शेड्यूल। - Dainik Bhaskar

रेलवे ने जारी किया शेड्यूल।

जम्मू रेलवे स्टेशन के पास कार्य के चलते रेलवे ने अंबाला कैंट स्टेशन से निकलने वाली कई ट्रेनों को रद कर दिया है। रेलवे ने कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी समेत 10 ट्रेनों को पूरे तौर पर रद कर दिया है। इसके अलावा 10 ट्रेनों को बीच रास्ते रद करके पुन: संचालन, 7 ट्रेनों को देरी से और एक ट्रेन को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। यह जानकारी अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने दी।

जानिए कौन-कौन की ट्रेन कैंसिल हुई
गाड़ी नंबर-12470 जम्मूतवी-कानपुर सेंट्रल 14 सितंबर को, गाड़ी नंबर-12469 कानपुर सेंट्रल-जम्मूतवी 15 सितंबर को, 12491 बरौनी-जम्मूतवी 17 सितंबर, 12492 जम्मूतवी-बरौनी 15 सितंबर, 12265 दिल्ली सराय रोहिला-जम्मूतवी 15 व 17 सितंबर,12266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिला 16 व 18 सितंबर,12413 अजमेर-जम्मूतवी 15 से 19 सितंबर, 12414 जम्मूतवी-अजमेर 14 से 18 सितंबर, 14606 जम्मूतवी-हरिद्वार 17 सितंबर, 14605 हरिद्वार-जम्मूतवी 18 सितंबर रद रहेगी।

ट्रेन नंबर 18101 टाटा-जम्मूतवी 13 व 15 सितंबर को अमृतसर स्टेशन पर रद होगी। इसी प्रकार 18309 संभलपुर-जम्मूतवी 14 और 16 सितंबर को अमृतसर, 19223 अहमदाबाद-जम्मूतवी 14 से 17 सितंबर पठानकोट, 19225 भगत की कोठी 15 से 18 सितंबर पठानकोट, 12237 वाराणसी-जम्मूतवी 14 से 18 सितंबर तक पठानकोट पर रद होगी।

ये ट्रेन देरी से चलेंगी

गाड़ी नंबर-15655 कामाख्या-कटरा 17 सितंबर को 240 मिनट की देरी से, 12919 डॉ आंबेडकर नगर-कटरा 18 सितंबर को 210 मिनट की देरी से, 12471 बांद्रा-कटरा 18 सितंबर को 210 मिनट की देरी, 12920 कटरा-डॉ आंबेडकर नगर 19 सितंबर 180 मिनट,12472 कटरा-बांद्रा 19 सितंबर को 210 मिनट, 19416 कटरा-अहमदाबाद 19 सितंबर 120 मिनट की देरी से चलेंगी। वहीं, गाड़ी नंबर-12587 गोरखपुर-जम्मूतवी को जांलधर कैंट और सिटी से गुरादसपुर-जांलधर के रास्ते पर चलाया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *