अमृतसर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अमृतसर | अटारी बॉर्डर पर रोजाना शाम को होने वाली बीएसएफ की बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी (परेड) के समय में तब्दीली की गई है। बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक रिट्रीट पहले शाम 6 बजे शुरू होती थी, लेकिन अब 5.30 बजे से होगी। गौर हो कि जब गर्मियां होती हैं और दिन बढ़ा होता है तो परेड देरी से शुरू होती है और सर्दियों में जब दिन छोटे होने लगते हैं तो इसे उस समय के मुताबिक पहले शुरू किया जाता है। अटारी बॉर्डर पर होने वाले इस समागम को रिट्रीट सेरेमनी कहते हैं। इसकी रोचकता और रोमांच को देखने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं।
Source link