अबोहर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विमान के अंदर बैठे कैप्टन बब्बर।
अबोहर शहर का नाम आज भले ही लूटपाट और नशे को लेकर सुर्खियों में हो, मगर उपलब्धियों के मामले में भी शहर पीछे नहीं है। स्थानीय न्यू सूरज नगरी निवासी बिजनेसमैन अरविंद बब्बर का पुत्र कैप्टन साजन बब्बर एयर इंडिया का अति आधुनिक बोईंग बी-787 ड्रीम लाईनर विमान उड़ाता है। आज बब्बर पूरी दुनियां में अबोहर का नाम रोशन कर रहे हैं। जिस पर उनके माता-पिता सहित पूरे शहरवासियों को गर्व है।
पिछले दिनों अबोहर आए कैप्टन साजन बब्बर ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा डीएवी सीनियर सैकेंड्री स्कूल अबोहर से पूरी की और यहां से 12वीं कक्षा पास करके वे पायलट की ट्रेनिंग के लिए अमेरिका चले गए थे। उस समय उनकी उम्र मात्र 18 वर्ष की थी। कैप्टन बब्बर ने बताया कि अमेरिका में 3 वर्ष की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्होंने जैट विमानों की ट्रेनिंग एजिप्ट और अफ्रीका से पूरी की।

विमान के बाहर खड़े कैंप्टन बब्बर।
एयर इंडिया का मॉडर्न विमान उड़ाते हैं बब्बर
इसके बाद देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस एयर इंडिया के बोईंग बी-787 ड्रीम लाईनर विमान में पिछले 7 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होनें बताया कि बोईंग बी-787 ड्रीम लाइनर इंडियन एयर लाइस का सबसे अति आधुनिक सुविधाओं वाला विमान है। जिसे वे भारत से अमेरिका, यूके, फ्रांस, इटली, आस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया, जर्मनी, डेनमार्क सहित दुनियां के अन्य देशों तक ले जाते हैं।

विमान के बाहर खड़े कैंप्टन बब्बर।
कैप्टन बब्बर बोले- मुझे मेरे एरिया से लगाव
कैप्टन बब्बर का कहना है कि भारतीय एयरलाइंस के सबसे बड़े विमान का कैप्टन बनने के बाद भी उन्हें अबोहर से बेहद ही लगाव है। वे जिस देश में भी विमान लेकर जाते हैं, वहां अपने शहर की चर्चा जरूर करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर पूरी लगन और निष्ठा के साथ प्रयास किया जाए तो दुनियां की कोई भी कामयाबी हासिल की जा सकती है।
Source link