अबोहर में जागरण के दौरान चोरी करता नाबालिग पकड़ा: 2 आरोपी मौके से हुए फरार, साथी छुड़वाने के लिए आरोपियों ने की पत्थरबाजी

Punjab

अबोहरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
जागरण के दौरान पकड़ा गए नाबालिग। - Dainik Bhaskar

जागरण के दौरान पकड़ा गए नाबालिग।

अबोहर के स्थानीय धर्मनगरी गली नंबर-9 में बीती रात 3 युवकों ने जागरण के दौरान चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन वे अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो सके। मौके से लोगों ने एक नाबालिग को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने उक्त नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के बाद अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार बीती रात एक नाबालिग गली में चल रहे जागरण दौरान अपने दो साथियों संग किसी वारदात को अंजाम देने आया था। लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण वो वारदात को अंजाम नही दे पाए और लोगों ने उस नाबालिग चोर को धर लिया।

हालांकि फरार हुए दोनों आरोपियों ने नाबालिग को छुड़वाने के लिए पत्थर बाजी भी की, लेकिन असफल रहे। वहीं, इस मामले में पुलिस ने बताया कि जल्द फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। उनसे पूछताछ कि जाएगी कि उक्त आरोपी अन्य कितने वारदातें कर चुके हैं और यहां क्या करने आए थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *