अबोहर में पूर्व पंच से लूट की कोशिश: क्रूज कार आगे बाइक लगाकर रोका, गोली चला लूटने लगे तो भगाई कार

Punjab

अबोहर29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मौके से बरामद किया गया खाली रौंद - Dainik Bhaskar

मौके से बरामद किया गया खाली रौंद

अबोहर से अपने गांव पत्तरेवाला जा रहे पूर्व पंच सुखविंदर सिंह से बीती देर शाम हथियारबंद लुटेरों ने लूटने की कोशिश की। गनीमत रही कि उक्त आरोपियों से पंच लड़े तो लुटेरे फरार हो गए। गांव पत्तरेवाला के पूर्व पंच सुखविंदर सिंह ने बताया गत दिवस देर शाम अपनी क्रूज गाड़ी पर अबोहर से अपने गांव पत्तरेवाला जा रहे थे। किल्लियांवाली नहर के पास दो बाइक लगाकर खड़े 3 हथियारबंद लुटेरों ने उनका रास्ता रोक लिया। पिस्तौल तानकर उनसे पैसे व मोबाइल आदि की मांग की।

वारदात ने नाकाम रहे लुटेरे

सुखविंदर सिंह के अनुसार लुटरों ने एक हवाई फायर भी किया। इस दौरान लुटेरों ने सुखविंदर सिंह के माथे एवं नाक पर पिस्तौल के हत्थे से वार भी किया। लेकिन सुखविंदर सिंह ने जैसे ही सडक़ पर एक और वहन आते देखा तो, उन्होंने शोर मचा दिया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

सुखविंदर सिंह के अनुसार उनके पास एक मोबाइल व 10 हजार रुपए थे। आरोपियों से बचने के लिए फोन और पैसे खेत में फैंक दिए थे। सारे घटनाक्रम के बाद जब पीड़ित वापस लौटा तो देखा कि पैसे वहां से गायब थे और फोन वहीं पड़ा था।

पुलिस बोली- मामला संदिग्ध, जांच जारी

इधर घटना की सूचना पाकर थाना खुइयांसरवर की पुलिस ने घटना स्थल का दौरा कर वहां जांच की। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर अगली कार्रवाई करेगी। थाना खुईयां सरवर के प्रभारी परमजीत कुमार ने बताया कि यह घटना की रात्रि की है और उन्हें आज सुबह सूचना मिली है। मामला संदिग्ध नजर आ रहा है, फिर भी पुलिस पीड़ित के बयानों पर जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *