अबोहरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

पंजाब के अबोहर जिले के गांव राजपुरा में एक परिवार के किडनैप होने की बात झूठी निकली। शिकायतकर्ता ने खुद कोर्ट में पेश होकर बताया कि उसका परिवार घरेलू झगड़े के कारण उसे बिना बताए सामान उठाकर बहन के घर बठिंडा चला गया था। घर से कैश-गहने और परिवार के गायब होने पर उसने किडनैपिंग की शिकायत दी थी, लेकिन परिवार लौट आया है, इसलिए वह अपनी शिकायत वापस ले रहा है।
पुलिस जांच में परिवार के खुद जाने की बात सामने आई
वहीं DSP ने बताया कि पूरा मामला जांच में घरेलू विवाद का पाया गया है, जिसे बहाववाला पुलिस ने सुलझाया और परिवार को सकुशल पीड़ित तक पहुंचा दिया। पुलिस को गांव राजपुरा निवासी सुखजिंदर सिंह पुत्र बोगा सिंह ने 23 मई को शिकायत दी थी। इसमें उसने बताया कि वह शाम को घर आया तो देखा कि उसके घर में सामान बिखरा पड़ा था। करीब 9 लाख का सोना, जमीन के दस्तावेज तथा उसकी पत्नी सुखप्रीत कौर, बेटा गुरजिगर सिंह, मां प्रीतम कौर व सास कुलदीप कौर घर से गायब थे।
पड़ोसियों ने जाते देखा तो उन्होंने किडनैपिंग की बात कही
सुखजिंदर के अनुसार, आस-पड़ोस से पता करने पर उन्हें सुराग मिला कि 2 लोग बीट गाड़ी में आए थे, जो उसके परिवार को अपने साथ कहीं गुप्त स्थान पर ले गए हैं। उसने पड़ोसियों की बात पर विश्वास कर लिया। वह पुलिस स्टेशन गया और 2 अज्ञात लोगो के खिलाफ IPC की धारा 346, 34 के तहत मामला दर्ज कराया। जांच अधिकारी गिरीश कुमार ने मामला दर्ज किया गया था, लेकिन इस मामले की जांच करने पर पता चला कि घरेलू विवाद के चलते परिवार उसे बिना बताए उसकी बहन के घर बठिंडा चला गया।
अदालत में पेश होकर परिवार ने जाने की कहानी सुनाई
सुखजिंदर के अनुसार, पुलिस ने परिवार को अबोहर की अदालत में पेश किया। इसके बाद मामला खुलकर सामने आया। उसने भी कोर्ट में पेश होकर किसी पर भी कार्रवाई नहीं करवाने की बात कही।
Source link