अबोहर में मनचले ने युवती का गला रेता: जोहड़ी मंदिर के अंदर हुई वारदात; मां के साथ माथा टेकने आई थी, हालत गंभीर

Punjab

अबोहर23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
घटना में जख्मी अस्पताल में इलाज के दौरान। - Dainik Bhaskar

घटना में जख्मी अस्पताल में इलाज के दौरान।

अबोहर के फाजिल्का रोड पर जोहड़ी मंदिर में अपनी मां के साथ माथा टेकने आई एक युवती का एक मनचले युवक ने चाकू से गला रेत दिया। आरोपी युवक मंदिर के अंदर ही छिप कर बैठा हुआ था। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे इलाज के लिए तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है।

मंदिर के अंदर किया गया हमला

पीड़िता ईदगाह बस्ती निवासी अर्शिता (22) ने पुलिस को बताया कि वह सुबह 10.15 बजे के करीब अपनी मां के साथ जोहड़ी मंदिर में माथा टेकने के लिए आई थी। इसी दौरान मंदिर में बनी बगीची में छुपे बैठे एक युवक ने युवती को घेरकर उसके गले पर तेजधार हथियार से वार कर गला रेत दिया। वारदात के आबाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

पड़ोसी की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल

जख्मी हालत में युवती मौके पर तड़पने लगी और पूरे मंदिर के प्रांगण में खून ही खून बिखर गया। लड़की की मां ने पड़ोसियों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया। युवती को श्रीगंगानगर लेकर जाया गया है।

क्राइम सीन पर जांच करती हुई महिला पुलिसकर्मी

क्राइम सीन पर जांच करती हुई महिला पुलिसकर्मी

युवती शोरूम में करती थी काम

पुलिस के मुताबिक जख्मी युवती गौशाला रोड़ पर शोरूम में काम करती थी। पिछले 2 दिनों से एक लड़का उसे परेशान भी कर रहा था। जिस बारे में शोरूम मालिक ने उसके परिजनों को बताया था। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे रिमांड पर लेगी।

बच्ची की हालत जानने अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारी।

बच्ची की हालत जानने अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारी।

मंदिर का सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

वहीं, वारदात के तुरंत बाद फाजिल्का पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंच गए थे। डीएसपी अरुण मुंडन ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मंदिर के अंदर से पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में ले रही है। जिससे पता चल सके कि उक्त आरोपी कौन हैं और कहां रहता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *