अबोहर में मृतक के परिजनों ने लगाया जाम: ससुराल वालों से तंग आकर किया था सुसाइड; साली पर केस दर्ज करने की मांग

Punjab

अबोहरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
अबोहर में मलोट चौक पर धरने पर बैठे मृतक के परिजन। - Dainik Bhaskar

अबोहर में मलोट चौक पर धरने पर बैठे मृतक के परिजन।

पंजाब के अबोहर में ससुरालियों से तंग आकर व्यक्ति के सुसाइड मामले में मृतक के परिजनों ने साली को भी नामजद करने की मांग को लेकर मलोट चौक पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने इस मामले में पत्नी और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है। परिजनों ने उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की।

धरने की सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। इस दौरान वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

धरना दे रहे लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी।

धरना दे रहे लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी।

सिटी वन के प्रभारी संजीव तरमाला ने धरना दे रहे लोगों से कहा कि यह केस सदर थाना के अंतर्गत आता है, उन्होंने गलत स्थान पर धरना लगाया हुआ है। सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी गुरमीत भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को आश्वासन दिया कि वह इस पूरे मामले की जांच करेंगे। अगर मंजू दोषी पाई गई तो उस पर भी मामला दर्ज किया जाएगा। जिसके बाद लोगों ने अपना धरना उठा दिया।

ससुराल वालों से तंग आकर किया था सुसाइड
दरअसल, पिछले दिनों काला टिब्बा निवासी नरेश (35) ने ससुराल के लोगों से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। सदर थाना पुलिस ने मृतकों की शिकायत पर उसकी पत्नी और ससुर के खिलाफ केस दर्ज किया था। परिजनों ने इस मामले में साली मंजू का नाम भी पुलिस को दिया था। उनका आरोप है कि पुलिस ने उसका नाम FIR में नहीं लिखा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *