अबोहर में वर्कर्स यूनियन का धरना: PWD फील्ड और वर्कशॉप के कर्मचारी मांगें मनवाने पर अड़े, 6 जून को आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

Punjab

अबोहर10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
नगर निगम परिसर में धरने पर बैठे वर्कर्स। - Dainik Bhaskar

नगर निगम परिसर में धरने पर बैठे वर्कर्स।

पंजाब के अबोहर शहर में PWD फील्ड व वर्कशॉप वर्कर्स यूनियन द्वारा सीवरेज बोर्ड की काफी समय से लटक रही मांगों को मनवाने के लिये नगर निगम के खिलाफ धरना लगाया गया। धरने के दौरान नगर निगम इंजीनियर व सुपरिंटेंडेंट दफ्तर में मौजूद नहीं थे।

वक्ताओं ने कहा कि सीवरेज बोर्ड के फील्ड मुलाजित बहुत ही मुश्किल भरे हालातों में काम करते हैं। न तो उन्हें समय पर वेतन दिया जाता है और न ही अन्य सहूलियतें जैसे साबुन , वर्दी, स्वास्थ्य सुविधा आदि मिलती है। मृतक के परिवारवालों को नौकरी व अन्य सहूलियतें भी नहीं दी जा रही।

उन्होने कहा कि अगर जत्थेबंदी के साथ बैठक करके मांगों का निपटारा जल्दी न किया तो 6 जून 2023 दिन मंगलवार को इंजीनियर के खिलाफ धरना लगाया जाएगा। इस अवसर पर मुनालाल, सोहन लाल, नोपाराम, अनिदान, लाल चंद, इन्द्रमोहन, संजय कुमार, प्रेम, मंगल, जगदीश , हरीराम, पप्पू आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *