अबोहरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

पंजाब में अबोहर-श्रीगंगानगर नेशनल हाईवे पर गांव कल्लरखेडा में प्रशासन द्वारा गुरुवार को पेमेंट होने के बाद लगभग 6 दुकानों को पुलिस बल की मौजूदगी में खाली करवाकर JCB से तुड़वाया गया। इस मौके पर थाना खुईयांसरवर, थाना सिटी वन व सिटी टू के पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।
सड़क बनाने के काम में आ रही थी रुकावट
नायब तहसीलदार जेपी ढिल्लों ने बताया कि दुकानों की पेमेंट होने के बाद भी दुकानें खाली न करने से हाईवे बनाने के काम में रुकावट आ रही थी। लगभग सभी दुकानदारों की पेमेंट हो चुकी है। एक-दो दुकानदार की पेमेंट बाकी है, वह जल्द दे दी जाएगी। लगभग 6 दुकानों को खाली करवा कर तोड़ा गया है।
शांतिपूर्ण माहौल में खाली कराई गई दुकानें
प्रशासन ने लोगों से सहयोग अपील की है कि जल्द से जल्द नेशनल हाईवे के लिए जगह दें, तभी सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा। शांतिपूर्वक माहौल में दुकानों को खाली करवाया गया और उन्हें तोड़ा गया। प्रशासन की अपील पर दुकानदारों ने अपनी दुकानें खाली करनी शुरू कर दी, जिसके बाद दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई।
Source link