अररियाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने गुरुवार को अररिया का दौरा किया। सर्वप्रथम केके पाठक अररिया के गैयारी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय तथा कन्या प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उसके बाद अररिया के शिवपुरी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहिका टोला का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने स्कूल पहुंचते ही स्कूल के हर कमरे में चल रहे क्लास रूम का बारीकी से निरीक्षण किया।
विद्यालय के समस्या को दूर करने का दिया निर्देश
जहां बच्चों को जमीन पर बैठे देखा तो उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाकर बेंच उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही इस स्कूल के प्रांगण में चल रहे प्राथमिक विद्यालय को उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहिका टोला में मर्ज करने की भी बात कही। साथ ही विद्यालय प्रांगण में बरसात के मौसम में पानी जम जाने की समस्या को लेकर उन्होंने अधिकारियों से मनरेगा योजना के तहत स्कूल में मिट्टी भरवाने की बात कही।
बच्चों से सवाल जबाव किया
आपको बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक अपने काफिले के साथ जब शिवपुरी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहिका टोला पहुंचे तो बच्चों ने खड़े होकर और गीत गाकर उनका स्वागत किया इस अवसर पर के के पाठक ने बच्चों से कई सवाल पूछे जिनका बच्चों ने जवाब दिया। इस दौरान विद्यालय की साफ सफाई व विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति देखकर काफी प्रसन्न हुए।
प्रधानाध्यापिका गौरी कुमारी ने बताया
केके पाठक ने बताया कि पिछले दो महीने में अररिया के स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति एवरेज 50% हो गई है। जबकि जनवरी के रिपोर्ट में अररिया में विद्यालय मैं बच्चों की उपस्थिति 20% थी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहिका टोला में बच्चों की उपस्थिति 81% है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गौरी कुमारी ने बताया कि उनके विद्यालय में केके पाठक सर के द्वारा विद्यालय के क्लासरूम में बेंच और डैक्स की कमी महसूस की गई। तो उनके द्वारानिर्देश दिया गया की स्कूल में जल्द से जल्द बेंच और डैक्स की व्यवस्था कराई जाए।
Source link