कैमूर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कैमूर के सदर अस्पताल में रोहतास के खुरमाबाद से उपचार कराने आई एक महिला के साथ झपटमारी हुई है। महिला अस्पताल परिसर के काउंटर पर पर्ची कटा रही थी, उसी समय उसके पीछे खड़ी दूसरी महिला झपट्टा मार ने उसके 5 हजार झपटे और भाग निकली।
पीड़िता प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए भभुआ थाना पहुंची और आवेदन दिया है। सदर अस्पताल भभुआ के परिसर में चोरी और झपटमारी का यह कोई पहला मामला नहीं है। कई बार अस्पताल परिसर के अंदर से बाइक और ई-रिक्शा की बैटरी चोरी के मामले आते रहते हैं।

काउंटर से पैसा लेकर भागी महिला।
पीड़ित महिला खुरमाबाद के शिव भजन की पत्नी विमला देवी है। उसने बताया कि सदर अस्पताल भभुआ में इलाज कराने के लिए पर्ची कटाने काउंटर के पास गई थी। तभी एक औरत मेरे हाथ में रहे पांच हजार झपट्टा मार कर भाग निकली। काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिली।

महिला ने थाना में दिया आवेदन।
कैमूर सिविल सर्जन डॉक्टर मीना कुमारी ने बताया कि अस्पताल परिसर की सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में गार्डों की तैनाती की गई है। अगर उनसे लोगों को सुरक्षा नहीं मिल रहा तो वैसे गार्ड को हटाया जाएगा।
Source link