बुरहानपुर (म.प्र.)12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बुरहानपुर जिले में अधिकांश आंगनवाड़ी केंद्रों में पंखे की व्यवस्था नहीं है। इसके कारण केंद्रों में बच्चों की उपस्थित इन दिनों शून्य हो गई है। शनिवार सुबह जब भास्कर रिपोर्टर ने मोहम्मदपुरा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया को एक भी बच्चा नजर नहीं आया। जबकि मोहम्मदपुरा आंगनवाड़ी जिला संयुक्त कलेक्टर कार्यालय के ठीक पास ही स्थित है। यहां न तो बिजली कनेक्शन है न ही पंखें। इसके कारण पालक अपने बच्चों को केंद्र नहीं भेज रहे हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों को चुनाव के समय मतदान केंद्र बनाया जाता है। वहां तो लाइट रहती है, लेकिन कई केंद्र ऐसे हैं जहां कनेक्शन नहीं है। ऐसे में बच्चों को गर्मी के समय खासी परेशानी होती है। पालक भी उन्हें आंगनवाड़ी केंद्र नहीं भेज रहे हैं।
जो केंद्र छूट गए वहां कनेक्शन कराएंगे
इसे लेकर कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा कि पहले भी कई आंगनवाड़ी केंद्रों पर कनेक्शन की कार्रवाई की गई है। जहां मतदान केंद्र हैं वहां कनेक्शन किए गए थे जो छूट गई उसे देख लेंगे। उन्मुखीकरण के तहत कुछ आंगनवाड़ी केंद्रों में दो-दो लाख रूपए आए हैं। उससे व्यवस्था में सुधार कराएंगे।

Source link