आजमगढ़4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आजमगढ़ के गांधी कॉलेज में शुरू हुआ NCC प्रशिक्षण।
आजमगढ़ जिले के गांधी स्मारक पीजी कॉलेज कोलयसा में एनसीसी का प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। 99 यूपी बटालियन के तत्वावधान में सीएटीसी 320 वार्षिक प्रशिक्षण का उदघाटन बटालियन के कमान अधिकारी के भाषण से हुआ। इस कैंप में विभिन्न जिलों और बटालियन से आए जूनियर और सीनियर डिवीजन के लगभग 500 से अधिक कैडेटों ने सहभागिता की।
युवाओं को राष्ट्र निर्माण का दिया संदेश
कैंप कमांडेंट, कमान अधिकारी ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए उन्हे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के महत्व के विषय में विस्तार से समझाया और कहा कि शिविर का मूल उद्देश्य रेजिमेंटल लाइफ को समझना और उसके गुणों को आत्मसात करना है। शिविर के 10 दिनों की अवधि में प्रत्येक कैडेट, आत्मबल, अनुशासन, सदचरित्र के साथ ही राष्ट्र निर्माण का एक सच्चा सिपाही बनकर निकलता है । 10 दिनों के इस कैंप में,प्रतिभाग करने वाले कैडेट,फायरिंग,खेल-कूद, शैक्षणिक कक्षाओं,शस्त्र-प्रशिक्षण,सांस्कृतिक क्रिया कलापों के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण के विभिन्न पहलुओं से अवगत होते हुए सैन्य प्रशिक्षण के द्वारा भारत की दूसरी रक्षा पंक्ति के रूप में विख्यात एनसीसी संगठन की सार्थकता को स्थापित करेंगे। यह जानकारी डा. पंकज सिंह ने देते हुए बताया कि निश्चित रूप से इस प्रशिक्षण शिविर का आने वाले समय में हमारी युवा पीढ़ी को इसका फायदा मिलेगा।
Source link