आजमगढ़कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
आजमगढ़ के जीयनपुर में 13 स्थानों पर होगी रामलीला, अधिकारियों ने की तैयारी बैठक।
आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील के जीयनपुर में नवरात्र और विजय दशमी की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने पीस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में आने वाले समय में होने वाली रामलीला में डीजे की धुन पर फूहड़ गानों का न बजाने की अपील कर गई। इसके साथ ही सभी से भाई चारे के साथ इस त्योहार को मनाने की लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में रामलीला, नवरात्र, दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई इस दौरान मौजूद लोगों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई।
फूहड़ और अश्लील गानों पर प्रतिबंध बैठक की अध्यक्षता करते हुए
Source link