आजमगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
आजमगढ़ जिले में तीन महीने से चल रहे प्रशिक्षण का आज होगा समापन, जानकारी देती गुजरात चेंबर ऑफ कामर्स की पूर्व सचिव हिना देसाई।
आजमगढ़ जिले के श्री रामानंद सरस्वती पुस्तकालय में तीन माह से चल रहे प्रशिक्षण का आज समापन किया जाएगा। नाबार्ड के सहयोग से रूरल ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू एन्टरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट डिजिटल लिटरेसी विषय पर विगत तीन माह से चल रहे आवासीय प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता होंगे। संस्था की निदेशक हिना देसाई ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को डिजिटल टेक्नोलॉजी से जोड़ने पर जोर देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण में उद्यमिता कौशल, डिजिटल मार्केटिंग, फोटोग्राफी, व्यवसाय प्रबंधन आदि विषयों की वृस्तित जानकारी दी गयी जिससे युवाओं को अपने बिज़नेस को सुचारु रूप से स्थापित करने में मदद मिल रही है। इसके साथ ही कई प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण समाप्त होने के पूर्व ही रोजगार से जुड़ रहे हैं। इन प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
नौ ब्लाकों के बच्चे कर रहे सहभागिता
दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स की पूर्व सचिव रही हिना देसाई का कहना है कि इस प्रशिक्षण शिविर में नौ ब्लाकों के युवक और युवतियां सहभागिता कर रही है। इस प्रशिक्षण का मुख्य मकसद स्वरोजगार और स्वावलंबन के लिए खासकर बालिकाओं और महिलाओं में गुणात्मक परिवर्तन लाना है। प्रशिक्षण के बाद उन्हें फोटो, वीडियोग्राफी,कम्प्यूटर जैसे विविध क्षेत्रों में स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर होने का अवसर मिलेगा। खासकर बालिकाओं की शिक्षा और उनमें हुनर के लिए विशेष बल दिया जा रहा है। गांव के लोग घरेलू और महिलाओं के प्रति हिंसा के खिलाफ जागरूक हो रहे हैं।
Source link