आजमगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
आजमगढ़ में देर रात पल्स पोलिया अभियान की तैयारी बैठक करते जिले के डीएम विशाल भारद्वाज।
आजमगढ़ जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई। इस बैठक में पोलियो अभियान को गति देने के लिए 28 मई को सभी बूथों पर दवा पिलाई जाएगी। डीएम ने कहा कि अभियान के दौरान कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहे। इसके बाद 29 मई से 05 जून, 2023 तक डोर टू डोर पोलियोरोधी दवा को पिलाया जाना सुनिश्चित करें। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि पोलियो बूथ लगाकर शत-प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाई जाए। जो बच्चे दवा पीने से छूट जाएंगें, उन्हें अगले 5 दिनों तक घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम दवा पिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि पोलियों बूथों एवं होम टू होम पोलियो खुराक पिलाने की निगरानी हेतु पर्यवेक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। डीएम ने पोलियो बूथों पर पुष्टाहार वितरण करने का निर्देश दिया तथा सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से बच्चों की सूची को समीप के पोलियो बूथ पर उपलब्ध कराने के निर्देश सीडीपीओ को दिया।
फर्जी रिपोर्टिंग करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
डीएम विशाल भारद्वाज ने कहा कि पिछले साल पोलियो ड्रॉप पिलाने की फर्जी रिपोर्टिंग करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। संबंधित पीएचसी, सीएचसी के एमओआईसी को नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। पोलियो ड्रॉप पिलाने की सघन मानिटरिंग सुनिश्चित की जाए। पोलियो ड्रॉप की फर्जी रिपोर्टिंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कहा कि भुगतान से संबंधित कार्यवाही समय से सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही हेल्थ वैलनेस सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों का सत्यापन कराया जाए। 15 एंटीक इंडिकेटर पॉइंट पर हेल्थ वैलनेस सेंटर का परीक्षण करें। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी लगातार कार्य कर रहे हैं, उनका भुगतान समय से किया जाना सुनिश्चित करें।
Source link