- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Kanpur
- Newly Elected Mayor Will Take Oath Along With 110 Councillors, Deputy CM Pathak Will Be Included, Kanpur Nagar Nigam Sapath Grahan, Kanpur Nagar Nigam News, Kanpur News, Kanpur News Hindi, Kanpur News Today, Kanpur
कानपुर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शपथ ग्रहण समारोह के लिए मोतीझील लॉन में तैयार किया गया टेंट।
महापौर और पार्षदों की जीत के 13 दिन बाद आज शहर की सरकार शपथ लेगी। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मोतीझील लॉन में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह में करीब 3 हजार लोग शामिल होंगे। डीएम विशाख जी के मुताबिक मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और विशिष्ट अतिथि के तौर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल होंगे। सुबह 10.30 बजे महापौर शपथ लेंगी।
पंडाल के भीतर 2 मंच बनाए गए
नगर निगम का शपथ ग्रहण समारोह मोतीझील लॉन में कराने के लिए वॉटर प्रूफ पंडाल लगाया जा रहा है। महापौर पद के लिए प्रमिला पांडेय को कमिश्नर डॉ. राजशेखर शपथ दिलाएंगे। सभी 110 पार्षदों को एक साथ महापौर शपथ दिलाएंगी। पार्षदों के बैठने के लिए अलग से मंच भी तैयार किया गया है। बारिश को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया गया है।
केशरिया सफेद रंग से सजाया गया पंडाल
शपथ ग्रहण समारोह मोतीझील के लॉन नंबर 3 में आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए वाटरप्रूफ पंडाल और उसमें केशरिया, सफेद कपड़े के शेड बनाए गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, सांसद, विधायक भी बैठेंगे। अन्य अतिथियों के लिए आगे की तरफ सोफे लगाए गए हैं।
महापौर ने दो से ढाई हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। जौनपुर में उन्हें पढ़ा चुके एक गुरु जी, परिजनों, सहित अन्य अतिथियों को बुलाया जा रहा है। वहीं नगर निगम मुख्यालय के भीतर मुक्तांगन में भी अतिथियों के लिए भोज का आयोजन किया जाएगा।
नगर पालिकाओं में भी होगा शपथ ग्रहण
नगर पालिका परिषद बिल्हौर में शपथ एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा दिलाएंगी। नगर पालिका परिषद घाटमपुर में एसडीएम घाटमपुर हिमांशु गुप्ता, नगर पंचायत बिठूर में एसडीएम सदर अभिनव गोपाल और नगर पंचायत शिवराजपुर में एसीएम द्वितीय रामानुज शपथ दिलाएंगे।
Source link