आयुष्मान भवः योजना का जायजा लेने सुरसा पहुंचे डीएम: बोले- सभी पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड से कराया जाएगा लाभान्वित

UP

हरदोई42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आयुष्मान भवः योजना का जायजा लेने सुरसा पहुंचे डीएम।

हरदोई में सोमवार को आयुष्मान भवः योजना का जायजा लेने डीएम मंगला प्रसाद सिंह सुरसा पहुंचे। यहां उन्होंने हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर पर प्रारम्भ हुए साप्ताहिक स्वस्थ मेला के तहत ग्राम कुतुआपुर एवं सुरसा ग्राम पंचायत के वेलनेस सेन्टरों का निरीक्षण किया। वहीं ग्रामवासियों के बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड प्रगति की जानकारी ली।

डीएम ने ग्रामवासियों के आयुष्मान कार्ड अपलोड कराए

ग्राम कुतुआपुर एवं सुरसा सेन्टरों पर वाई-फाई की व्यवस्था नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान एवं सचिव को निर्देश दिये के तत्काल वाई-फाई की सुविधा बहाल करायें। ताकि लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनाये जा सके।

सुरसा में बताया गया कि वाई-फाई की सुविधा पंचायत भवन में है, तो जिलाधिकारी ने वेलनेस सेन्टर का तत्काल पंचायत भवन में शिफ्ट कराया। स्वयं वहां बैठकर काफी संख्या में ग्रामवासियों के आयुष्मान कार्ड अपलोड करायें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित गांव के नव युवकों को मोबाइल ऐप से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना बताया।

लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें

जिलाधिकारी ने नव युवकों से कहा कि आयुष्मान कार्ड के लिए अपने मोबाइल पर आयुष्मान ऐप डाउन लोड करें। उसमें राशन कार्ड, आधार तथा मोबाइल नम्बर डालकर अपने परिवार एवं अन्य लोगों का आयुष्मान कार्ड बनायें।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोहताश कुमार से कहा कि जनपद के सभी हेल्थ वेलनेस सेन्टरों पर आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी तथा पूर्ति विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहें।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *