मंदसौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महेश जयंती महोत्सव के अंतर्गत माहेश्वरी प्रीमियर लीग के साथ अन्य आयोजन भी होंगे। माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष अजय लड्डा व मंत्री निमेष पसारी ने बताया कि शुक्रवार को पहले दिन माहेश्वरी सुपरकिंग्स और माहेश्वरी सुपर वर्सेज के बीच हुए मुकाबलाें में माहेश्वरी सुपरकिंग्स टीम 110 रन से जीती।
दूसरे मैच में माहेश्वरी ब्लास्टर काे माहेश्वरी टाइटन की टीम ने 5 विकेट से हराया। शनिवार सुबह 6 बजे माहेश्वरी टाइटन व माहेश्वरी सुपर वर्सेज, माहेश्वरी ब्लास्टर व माहेश्वरी सुपर किंग्स के बीच मैच होंगे। इसके बाद पूरे दिन कई विभिन्न स्पर्धा में सभी व्यक्ति भाग लेंगे।
अन्य स्पर्धा भी होगी
प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रम में दोपहर 2.30 बजे से एक मिनट लिखित केवल महिलाओं व युवतियों के लिए, गिलास गिराओ दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक, कैरम व शतरंज दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक, रिंग डालो दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक, पार्सल पास शाम 4 बजे से, उल्टी दौड़ शाम 4 बजे से, चम्मच रेस शाम 5 बजे से माहेश्वरी समाज के सभी वर्ग के लिए रहेगी। अंत में शाम 7 बजे से स्पेशल फ्री स्टाइल माहेश्वरी फैमिली डांडिया का आयोजन होगा।
Source link