सीतामढ़ी36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीतामढ़ी में अपने संकल्प यात्रा को लेकर पहुंचे पूर्व मंत्री व वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग उन्हें 2025 में सीएम का उम्मीदवार बनाने की शर्त पर बुला रहे हैं। लेकिन मुझे गुलामी करना स्वीकार नहीं है।
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख व बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शुक्रवार को अपनी संकल्प यात्रा के क्रम में सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर और लगमा में जन सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि निषाद मेरा परिवार है और परिवार की बात करना अगर अपराध तो यह अपराध मैं बार-बार करूंगा।
मुझे गुलामी करना स्वीकार नहीं
उन्होंने कहा कि आज भाजपा के लोग उन्हें 2025 में सीएम का उम्मीदवार बनाने की शर्त पर बुला रहे हैं, लेकिन मुझे गुलामी करना स्वीकार नहीं है। कहा की परिवार और समाज के अधिकार की लड़ाई लड़ता रहूंगा और आज नहीं तो कल जीत हमारी होगी।
संबोधित करते हुए कहा कि आज हम लोगों के संघर्ष का परिणाम है कि आज हमारी पहचान प्रदेश नहीं देश में है। उन्होंने कहा कि भाजपा को दुश्मनी मुझसे नहीं निषादों से है। सहनी ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र में वोट की ताकत सबसे बड़ी है।
जिसके पास वोट है वह पीएम और सीएम बन सकता है और बिहार में यह ताकत हमारी है। उन्होंने कहा कि कई अन्य राज्यों में यह आरक्षण मिला हुआ है, लेकिन आज बिहार, यूपी और झारखंड में इस आरक्षण को लेकर हमलोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है।
गंगाजल देकर दिलाया संकल्प करवाया
इस दौरान जनसभा में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों को बेहतर भविष्य के लिए अपने हक और अधिकार के संघर्ष के लिए सहनी ने हाथों में गंगा जल देकर संकल्प भी करवाया। निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा में पार्टी के पदाधिकारियों और सैकड़ों कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हुए।
सहनी के सीतामढ़ी पहुंचने पर सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिस पड़ाव पर सहनी पहुंचे। वहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंचे। यात्रा हरिराम पेट्रोल पंप से शुरू होकर कोआही चौक, जनार चौक, मोरसंड और लगमा होते हुए सुप्पी प्रखंड पहुंची।
Source link