मनोज अग्रवाल. इंदौरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई जाएगी। जयंती के उपलक्ष्य में प्रभातफेरी निकाली जाएगी। प्रभातफेरी का मंच से स्वागत किया जाएगा। इसमें समाज के महिलाएं और पदाधिकारी शामिल होंगे। प्रभारी विजय बाबू बंसल ने बताया कि 13 अक्टूबर को सुबह 7 बजे सीताश्री अपार्टमेंट एरोड्रम रोड से प्रभातफेरी निकाली जाएगी। पहले अग्रसेन महाराज की प्रतिमा का पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके बाद नरसिंग वाटिका तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी। विभिन्न मंचों से प्रभातफेरी का स्वागत किया जाएगा। नरसिंग वाटिका पहुंचने पर महाआरती, प्रसादी के बाद प्रभातफेरी का समापन होगा। प्रभातफेरी में महिलाएं और समाज के नितिन अग्रवाल, किशोर गोयल, राजेश बंसल, पवन सिंघल आदि समाजजन शामिल होंगे।

समाज के वरिष्ठजन अग्रसेन महाराज की पूजा-अर्चना करते हुए।
Source link