इस फिल्म की शूटिंग के तीसरे दिन ही प्रियंका चोपड़ा की टूट गई थी हिम्मत, छोड़ना चाहती थीं फिल्म

Television

Priyanka Chopra Breakdown And Wanted To Quit Bajirao Mastani:  साल 2015 में रिलीज हुई बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) बॉलीवुड की सफलतम और सबसे बड़ी फिल्मो में से एक मानी जाती है. इस फिल्म की गिनती संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सर्वश्रेष्ठ फिल्मो में की जाती है और भंसाली की ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना हर कोई चाहता है. लेकिन बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) फिल्म की शूटिंग शुरु होने के तीसरे ही दिन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इस फिल्म को छोड़ने का फैसला ले लिया था. और उनका ऐसा व्यवहार देख खुद रणवीर सिंह (ranveer Singh) भी हैरान हो गए थे.

रणवीर ने इंटरव्यू में किया था खुलासा
इस फिल्म में रणवीर सिंह ने टाइटल रोल प्ले किया था और उन्हें काफी सराहा भी गया था. फिल्म में रणवीर और प्रियंका के अलावा दीपिका पादुकोण भी थीं. वहीं एक इंटरव्यू में रणवीर ने बताया था कि कैसे फिल्म शुरु होने के तीसरे ही दिन प्रियंका चोपड़ा की हिम्मत जवाब दे गई थी और उन्होंने फिल्म छोड़ने का ही फैसला ले लिया था. रणवीर ने बताया था कि शायद प्रियंका संजय लीला भंसाली के अलग अंदाज के लिए तैयार नहीं थीं और उनका ऐसा व्यवहार रणवीर ने पहली बार देखा था. जो उन्हें काफी अजीब लगा. उनके मुताबिक प्रियंका ऐसी थी  जैसे – क्या चल रहा है, क्या यह सच में हो रहा है, क्या इस तरह की बात सच में हो रही है, क्या मैं ट्विलाइट जोन में हूं. तीन दिनो में ही प्रियंका ने कह दिया था कि वो फिल्म छोड़ना चाहती हैं और घर जा रही हैं. 

फिल्म में निभाया था काशीबाई का किरदार
बाजीराव मस्तानी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने बाजीराव की पत्नी काशी का किरदार प्ले किया था और उन्हें इस रोल के लिए खूब सराहा गया. प्रियंका ने इस किरदार को निभाया ही नहीं बल्कि जीया और इसे यादगार बना दिया. भले ही प्रियंका फिल्म में लीड रोल में नहीं थीं लेकिन फिर भी उन्हें नोटिस किया गया, काफी पसंद किया गया और सराहा भी गया.

ये भी पढ़ें:- Neetu Kapoor Breaks Down: पति ऋषि कपूर को याद कर रो पड़ीं नीतू कपूर, कहा- दो साल हो गए उन्हें लेकिन हर रोज कोई न कोई…

ये भी पढ़ें:- Lock Upp: ‘मां’ न बनने पर छलका पायल रोहतगी का दर्द, संग्राम सिंह बोले- जिनके बच्चे हैं उन्होंने क्या….


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *