कटिहार4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पटनी नारायणपुर से एक फर्जी निकासी का एक मामला सामने आया है। जहां वरीय शिक्षक प्रदीप कुमार ने डीपीओ (समग्र शिक्षा ) को आवेदन देकर प्रभारी प्रधानाध्यापक किरण कुमारी पर वित्तीय अनियमित्ता का गंभीर आरोप लगाया है।
शिक्षक प्रदीप ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में मेरे विद्यालय को समग्र विकास अनुदान और विभिन्न मदों से एक लाख 54 हजार रुपए जिला कार्यालय द्वारा प्राप्त हुआ था l जिसमें द्वितीय हस्ताक्षरी के रूप में वरीय शिक्षक का भी हस्ताक्षर होना था।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को मामले से कराया गया अवगत
जिसमें उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के वरीय शिक्षक के आधार पर द्वितीय हस्ताक्षरी के रूप में प्रदीप कुमार हस्ताक्षर होना था। परंतु प्रधानाध्यापिका ने वगैर इनके हस्ताक्षर किए और विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति का बैठक किए विद्यालय की सारी फर्जी हस्ताक्षर कर सारी राशि की निकासी कर ली है।
फर्जी निकासी की जानकारी प्राप्त होने पर शिक्षक प्रदीप कुमार ने इस संबंध मे प्रधानाध्यापिका से जानकारी लिया तो वो टाल मटोल करने लगी । उन्होंने आवेदन की प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी दिया है।

आरोप को बताया बेबुनियाद
प्रधानाध्यापक किरण कुमारी ने बताया की इन पर लगाए गए आरोप सभी आरोप बेबुनियाद है। वरीय शिक्षक के हस्ताक्षर पर रूपए की निकासी कर विद्यालय विकास का कार्य कराया गया है ।
Source link