उन्नाव11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव के बाहर लोग खेतों में जेसीबी से मिट्टी की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान खेत पर मौजूद 3 लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से भगदड़ मच गई। किसी तरह ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पुरवा में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उसकी मौत हो गई। वहीं दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
लखनऊ के मटियारी चौराहा निवासी दीपक तिवारी क्षेत्र के मिर्रीखेड़ा स्थित अपने खेत पर कुछ कार्य कराने के लिए आया था। जहां वह मिर्रीखेड़ा निवासी वीरभान सिंह, अनुज व कस्बे के मोहल्ला जिंदवावाड़ी निवासी मोहम्मद वारिस उर्फ पप्पू खान (55) के साथ खेत पर कार्य करा रहे थे। तभी अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह मधुमक्खियों को भगाया और घायलों को सीएचसी लाए। जहां मोहम्मद वारिस उर्फ पप्पू खान व दीपक तिवारी की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि वीरभान व अनुज को आराम मिलने पर डाक्टर ने घर भेज दिया।

मृतक का फाइल फोटो।
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मोहम्मद वारिस की मौत हो गई। मोहम्मद वारिस की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मोहम्मद वारिस की मौत से मां सहरुन निशा, पत्नी सबा परवीन, बेटे अयान, अजरान, कामरान बेटी अर्शी, सानिया रो रो कर बेहाल है। एसडीएम अतुल कुमार के निर्देश पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार शिवदर्शन सिंह व लेखपाल दिनेश पटेल ने परिजनों को दैवीय आपदा के तहत चार लाख रुपए का मुवावजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है। कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि बेटे ने पोस्टमार्टम कराए जाने की तहरीर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

घटना की जानकारी देते लोग।

मधुमक्खी के हमले से घायल लोगों को अस्पताल लाया गया।

मामले की जानकारी देते परिजन।

अस्पताल में परिजनों की लगी भीड़।
Source link