उन्नाव में सीएचसी पर प्रसूता की मौत: नहीं मिला था इलाज, सीएमओ ने जांच करने को गठित की तीन सदस्यीय टीम

UP

हसनगंज25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उन्नाव में हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर वादे गांव की रहने वाली प्रसूता की बीते शुक्रवार को हालत बिगड़ने पर सीएचसी पर ही मौत हो गई थी। जिसपर परिजनों ने स्टाफ नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर सीएमओ ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच करने के आदेश दिए हैं।

कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर वादे गांव निवासी कमलेश की 30 वर्षीय पत्नी संगीता को बीते शुक्रवार को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी में भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप है कि बगैर इलाज के 4 घंटे से अधिक समय तक प्रसूता दर्द से कराहती रही। टेबल पर ही उसकी मौत हो गई।

इसके बाद स्टाफ नर्सों ने जबरदस्ती परिजनों के साइन करा कर रेफर कर दिया। एंबुलेंस में जबरदस्ती मरने के बाद भेज दिया था। जिसको लेकर सीएमओ सत्य प्रकाश ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर तीन दिन के अंदर विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है। जिसमें सर्जन, गाईनोकोलॉजिस्ट व सीएचसी प्रभारी प्रमोद कुमार शामिल हैं।

इन बिंदुओं पर करेंगे जांच

  • मृतक सीएचसी में कितने बजे भर्ती की गई
  • मृतक की मौत कब और कहां हुई
  • मृतक को मौत के बाद या पहले रेफर किया गया
  • स्टाफ नर्सों द्वारा मृतक के इलाज में क्या लापरवाही बरती गई
  • समय रहते क्यों नहीं रेफर किया गया अन्य बिंदुओं पर जांच टीम जांच करेगी।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *