मोतिहारी5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मोतिहारी के सदर अस्पताल की जीएनएम धरना पर बैठी हैं। जीएनएम के धरना पर बैठ जाने के बाद हॉस्पिटल स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। हॉस्पिटल में भर्ती मरीज का इलाज तो हो रहा है, लेकिन उनकाी देख रेख करने वाला कोई नहीं है। धरना पर बैठी जीएनएम का कहना है जब तक एसआई को सस्पेंड नहीं किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा।
बताया जाता है कि सदर अस्पताल की जीएनएम जूली कुमारी ने आरोप लगाया है नगर थाना की एसआई श्वेता कुमारी ने सिविल ड्रेस में आ कर उनकी पिटाई की। जिसके बाद सभी ने सदर अस्पताल के गेट पर धरना पर बैठ गईं। इसको लेकर कई बार डीएस डाॅ. एस एन सिंह से वार्ता हुई लेकिन उनकी बात किसी भी जीएनएम ने नहीं मानी। और मांगकर रहीं है कि जब तक एसआई श्वेता को सस्पेंड नहीं किया जाएगा, तब तक धरना पर से नहीं हटेंगे।
हॉस्पिटल की व्यवस्था चरमराई
जीएनएम जूली कुमारी को साथ एसआई श्वेता कुमारी द्वारा पिटाई किए जाने के बाद जीएनएम धरना पर चली गई हैं। जिससे सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के जान पर आफत आ गई है। अस्पताल के तमाम प्रभाग में भर्ती मरीज परेशान हो रहे हैं। एसएनसीयू में भर्ती नवजात बच्चों को भी देखने वाला कोई नहीं है। जिससे नवजात के परिजनों को प्रोटोकॉल के विपरित जाकर उनकी देखभाल खुद करनी पड़ रही है।
क्या कहते हैं डीएस
सदर अस्पताल के डीएस डा एसएन सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है। इसकी सूचना सीएस के द्वारा डीएम को दी गई है। और थाना में आवेदन दिया गया हैतक पहुंच गया है।
Source link