सुलतानपुर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुल्तानपुर में स्वास्थ्य सेवाएं कागजों पर दौड़ रही हैं, लेकिन जमीन पर हकीकत बिल्कुल अलग है। यहां कुड़वार ब्लॉक अंतर्गत भड़रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आलम ये है कि दो महीने से डॉक्टर अस्पताल में पहुंची ही नहीं। ऐसा यहां प्रतिदिन बैरंग लौट रहे मरीजों का कहना है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भड़रा पर तैनात डॉक्टर स्मिता सिंह के लिए कहा जा रहा है कि जुलाई-अगस्त माह में वे स्वास्थ्य केंद्र पर नजर ही नहीं आई। मरीजों का कहना है हम लोग को काफी परेशानी हो रही है। हम अपने गांव से करीब 6 किलोमीटर दूर जाकर इलाज करवाते हैं।
मरीज सोनाली का कहना है आज हम दवा लेने के लिए करीब 1 घंटे स्वास्थ्य केंद्र पर बैठे रहे। ओटी टेक्नीशियन अखिलेश विश्वकर्मा ने बताया की दवा खत्म हो गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार से मंगाई जा रही है। मरीज दिशा का कहना है हमको करीब 1 महीने से बुखार आ रहा है, हम खून जांच करवाने के लिए करीब 20 दिन से स्वास्थ्य केंद्र पर आ रहे हैं। यहां पर पता लगता है शालिनी सिंह एलटी हैं जो स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं आती है। ओटी टेक्नीशियन अखिलेश विश्वकर्मा कुड़वार सीएचसी पर तैनात हैं, इनको भड़रा अटैच किया गया है।
सीएमओ बोले- लापरवाही पर होगी कार्रवाई
इस संदर्भ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार के प्रभारी वेदांत यादव का कहना है मामला संज्ञान में है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ सुल्तानपुर का कहना है डॉक्टरों की लापरवाही पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।
Source link