- Hindi News
- Local
- Bihar
- Aurangabad
- On The Pretext Of Feeding Palm Fruit, Unnatural Sex Was Done With The Innocent By Taking It To The Canal Bush, Case Registered
औरंगाबाद15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सदर अस्पताल में मासूम को लेकर इलाज कराने पहुंचा परिजन।
औरंगाबाद में ताड़ का फल खिलाने की बात कहकर झाड़ी में ले जाकर एक पांच वर्षीय मासूम के साथ युवक ने अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार की दोपहर दाउदनगर थाना इलाके के एक गांव की है।दाउदनगर थाना में इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में मासूम के गांव के ही रहने वाला सिंकू कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।
घटना के संबंध में मासूम के पिता ने बताया कि गांव के ही एक युवक ताड़ का फल खिलाने की बात कहकर की झाड़ी तरफ लेकर गया। इसके बाद झाड़ी में उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने लगा। मासूम चीखते-चिल्लाते घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दी। ब्लीडिंग और पूरी जानकारी लेने के बाद पीड़ित के पिता आरोपी के घर पहुंचे तो उन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया गया।
नाजुक हालत में मासूम को इलाज के लिए दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद शनिवार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां से इलाज के बाद घर भेज दिया गया। इस घटना के संबंध में दाउदनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष गिरीन्द्र सिंह ने बताया कि एक मासूम के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Source link