औरैया में सड़क हादसे में 2 की मौत, 3 घायल: फौजी कार से दोस्तों के साथ कानपुर गया था, पोल से टकराकर सड़क किनारे पलटी कार

UP

औरैया34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

औरैया में सहायल थाना क्षेत्र के फतेहपुर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के लिए कानपुर रेफर कर दिया। दो लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

सहयाल के मधवापुर निवासी फौजी अमित सिंह निषाद कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर गांव आया था। आज अपनी नई कार से दोस्त 25 वर्षीय विकास ऊर्फ विक्की पुत्र राजीव सिंह, गोपाल अवस्थी 28 वर्ष पुत्र छुन्नु अवस्थी, सुमित सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह गौर 26,वर्ष और सत्यम सिंह पुत्र बल्लू सिंह गौर 25 वर्ष के साथ कानपुर गया था। कानपुर से घर लौट रहा था। लहरपुर से निकलते हुए वह फतेहपुर में सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक से बचने की कोशिश की। इस दौरान कार सड़क किनारे बिजली के पोल से टकराकर पलट गई।

सड़क हादसे के शिकार युवक का चेकअप करते डॉक्टर।

सड़क हादसे के शिकार युवक का चेकअप करते डॉक्टर।

घायलों को डॉक्टर ने किया रेफर
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस अपने वाहन से घायलों को लेकर 100 बेड हॉस्पिटल लेकर गई। जहां विकास ऊर्फ विक्की और गोपाल अवस्थी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन को गंभीर हालत में कानपुर के लिए रेफर कर दिया।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *