कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ का ट्रेलर रिलीज, जबरदस्त एक्शन करती दिखी एक्ट्रेस

Television

Dhaakad Trailer out: कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. कुल 2 मिनट 47 सेकेंड के इस ट्रेलर में एक्शन का जबरदस्त डोज देखने को मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में दर्शकों को कंगना का एक एक्शन स्टार के रूप में नजर आ रही हैं. ये फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है. इसमें कंगना रनौत एक एजेंट अग्नि का किरदार निभा रही हैं. 

ट्रेलर की शुरुआत से अंत तक इसमें कंगना का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है. फिल्म में कोयले की खदानों से विदेशों तक के सीन दिखाए गए हैं. जहां एक बार कंगना एक सताई हुई लड़की के अवतार में दिखती है तो कभी वो एक तेज तर्रार एजेंट के किरदार में दिखती हैं. जानकारी के मुताबिक कंगना ने इस फिल्म में कुल 7 लुक ट्राई किए हैं. 

कंगना के अलावा फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता मेने रोल में हैं. ये दोनों ही ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बादशाह हैं और पूरे एशिया में इनका नेटवर्क फैला हुआ है. कंगना को इसी नेटवर्क की कमर तोड़ने की जिम्मेदारी दी जाती है लेकिन एजेंसी की साफ कहना ये है कि यदि वो पकड़ी जाती हैं तो एजेंसी से उनका कोई नाता नहीं होगा.  वहीं, दिव्या दत्ता एक वेश्यालय मालिक की भूमिका निभाती हैं, जिसके जरिए अग्नि इस नेक्सेस में घुसपैठ करने की कोशिश करती है.  

आप भी देखें ट्रेलर

फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छे तरीके से एडिट किया गया है. इसे देखकर आप फिल्म की कहानी को पूरी तरह से गैस नहीं कर सकते और ये दर्शकों के बीच एक उत्सुकता पैदा करता है. वहीं, जैसा कि कंगना अब तक दावा करती आईं है कि उनकी ये फिल्म इंटरनेशनल लेवल की होगी. ट्रेलर के कुछ हिस्सों को देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म को काफी हाई स्टैंडर्ड्स पर शूट किया गया है. फिल्म में कंगना ने इंटरनेशनल लेवल के एक्शन सीक्वेंस ट्राइ किए हैं. खास बात ये है कि उनका दावा है कि उन्होंने ज्यादातर सीन्स खुद ही शूट किए हैं. रिपोर्ट्स का तो ये भी दावा है कि फिल्म में एक एक्शन सीक्वेंस ऐसा है, जिसकी लागत 25 करोड़ रुपये है.

फिल्म का निर्देशन रजनीश राजी घई द्वारा किया गया है. सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कमल मुकुट, सोहेल मकलाई प्रोडक्शंस और एसाइलम फिल्मों के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है. फिल्म में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शाश्वत चटर्जी भी हैं. फिल्म को 20 मई को रिलीज किया जाएगा. 


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *