- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- Canada PM Trudeau Versus India Punjab Cadre IPS Pavan Kumar Rai Accused Terrorist Hardeep Nijjar Murder Case Expelled Leak Name
जालंधर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए जस्टिन ट्रूडो ने जिस अधिकारी जिक्र किया बाद में पंजाब कैडर के आइपीएस पवन कुमार राय का नाम लीक भी कर दिया।
कनाडा की संसद में PM जस्टिन ट्रूडो ने आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या का आरोप जिस अफसर पर लगाया, उसका नाम लीक कर दिया गया है। ये IPS अधिकारी पवन कुमार राय हैं। जो कनाडा में RAW के लिए काम कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक नाम का कनाडा के विदेश मंत्रालय ने ही लीक किया है। उन पर इल्जाम लगाकर कनाडा से वापस भारत लौटा दिया गया है। इसके बाद भारत सरकार ने पीके राय के लिए सुरक्षा मांगी है।
पवन कुमार राय 1997 बैच के पंजाब कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अफसर हैं। वह पंजाब में तरनतारन, जालंधर और अमृतसर में SSP रह चुके हैं। IPS राय को हाइटेक प्रोफेशनल तरीके से काम करने के लिए जाना जाता है। राय पहले अफसर थे, जिन्होंने पंजाब में ड्राई और केमिकल के नशे को सबसे पहले पहचाना और 2009-10 में तरनतारन के SSP रहते इसके खिलाफ एक्शन लिया।
पंजाब में नेताओं से दुखी होकर केंद्र में गए थे
IPS पीके राय के करीबी सूत्र बताते हैं कि जब उन्होंने पंजाब में नशे के खिलाफ एक्शन शुरू किया तो नेताओं को तकलीफ होने लगी। नेताओं ने उन पर दबाव डालना शुरू कर दिया। उन्हें परेशान करने लगे। यहां तक कि उनकी कार्रवाई को गलत बताकर फटकारने लगे।
जिसके बाद राय ने केंद्र में डेपुटेशन के लिए अप्लाई कर दिया। तत्कालीन रॉ प्रमुख सामंत कुमार गोयल ने उन्हें खुफिया एजेंसी में ले लिया। सामंत गोयल भी पंजाब कैडर के अफसर रहे थे, इसलिए वे राय के कामकाज को जानते थे। 2018 में उन्हें केंद्र में जॉइंट सेक्रेटरी या इसके समकक्ष पद के लिए मंजूरी दे दी।

वीडियो में अफसर को देश छोड़ने के बारे में बोलती कनाडा की विदेश मंत्री मिलेना जौली।
कनाडा की विदेश मंत्री ने वीडियो में अधिकारी को देश छोड़ने को कहा
भारत में डेजिग्नेटेड आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या पर कनाडा की विदेश मंत्री मेलिना जौली ने परिवार और करीबियों से संवेदना जताई। जौली ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो संदेश जारी किया।
मेलिना जौली ने कहा-” कनाडा की धरती पर कनाडा के नागरिक की हत्या में विदेशी रिप्रजेंटेटिव्स का पाया जाना परेशान करने वाला है। यह कतई स्वीकार्य नहीं है। यह साबित हो चुका है कि हमारी संप्रभुता और दोनों देशों के बीच संबंधों के नियमों का उल्लंघन भी है। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि वह अपने देश में कोई विदेशी दखल नहीं देखना चाहते।”
मैलिना जौली ने आगे कहा-” अपने तीन सिद्धातों सच्चाई पर चलना, कनाडा के निवासियों और देश की संप्रभुता को सुरक्षित करने का पालन करते हैं। हमने अपने यह सिद्धांत भारत के काउंटर पार्ट को भेजे हैं। उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वह कनाडा के इन नियमों का पालन सुनिश्चित करें। हमने आज भारत के एक अधिकारी को देश छोड़ने के लिए कहा है।
कनाडा-भारत के विवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
कनाडा जिस निज्जर के साथ, वह 10 लाख का इनामी:1992 में पंजाब से भागा, इसके संगठन ने की पूर्व CM बेअंत सिंह की हत्या

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा के हाउस ऑफ कॉमंस में भारत सरकार और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच कनेक्शन की बात कही है। जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाए कि भारत सरकार के एजेंट्स ने जून में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में सिख समुदाय के नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की थी (पूरी खबर पढ़ें)
कनाडा-भारत संबंध बिगड़े तो पंजाबियों पर सबसे ज्यादा असर: कुल आबादी में 2.6% पंजाबी; नौकरी-बिजनेस प्रभावित; स्टूडेंट्स पर मार

दोनों देशों के बीच शुरू हुए इस विवाद से व्यापार ही नहीं, बल्कि कनाडा में बड़ी संख्या में रहने वाले भारतीय लोगों, खासकर पंजाबियों पर भी असर पड़ेगा। पूरी दुनिया में भारत के बाद सबसे ज्यादा सिख कनाडा में ही रहते हैं (पूरी खबर पढ़ें)
Source link