कपूरथला37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पंजाब के कपूरथला जिले में 2 सवार युवकों द्वारा बालियां स्नैच करने का वीडियो सामने आया है। कपूरथला की सुल्तानपुर लोधी डिवीज़न की पुड्डा कॉलोनी में पूर्व MLA के निवास के नजदीक वारदात अंजाम दी गई। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
बाइक सवार 2 बदमाशों ने पीछा किया
मिली जानकारी के अनुसार, गांव अदालत चक्क निवासी पूर्व सरपंच अजीत सिंह की पत्नी गुरमीत कौर और उनकी पुत्रवधू शुक्रवार सुबह गुरद्वारा श्री बेर साहिब में माथा टेकने जा रही थीं। सुलतानपुर लोधी क्षेत्र के बेबे नानकी अर्बन एस्टेट पुडा कॉलोनी के पास बाइक सवार 2 बदमाशों ने उनका पीछा किया।
चेन छीनकर वापस मुड़कर भाग गए
पीड़िता के अनुसार, मौका मिलते ही पीछे बैठे युवक ने उसके कान से बाली खींच ली और फिर वे बाइक मोड़कर वापस भाग गए।पीड़ित महिलाएं जब तक शोर मचाती, तब तक लुटेरे दूर भाग गए थे। उन्होंने पुलिस को सुचित किया। पुलिस ने घटना की CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Source link