कपूरथला44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कपूरथला जेल के बाहर की फोटो।
कपूरथला मॉडर्न जेल में वर्जित वस्तुएं अंदर दाखिल करवाने के आरोप में थाना कोतवाली पुलिस ने होमगार्ड जवान और दो कैदियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इस बात की जानकारी देते हुए सहायक सुपरिटेंडेंट गौरवदीप सिंह ने दावा किया है कि प्रतिबंधित सामान दीवार से अंदर फेंकने का नेक्सस ब्रेक किया है। इस दौरान सर्च दौरान 6 मोबाइल, 2 सिम, 4 बैटरी, 3 एडाप्टर और 2 ईयरफोन भी बरामद किए हैं।
मॉडर्न जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट गौरवदीप सिंह ने थाना कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि CRPF व जेल गार्द के साथ कैदियों व हवालातियों की बैरकों की तलाशी कर रहे थे। इस दौरान बैरक नं. 4 में बंद कैदी धरमिंदर सिंह उर्फ जतिंदर भिंदा वासी गांव आदी जालंधर की बैरक में उसकी सोने वाली जगह के पास बनाए गए खड्ढे में से वर्जित वस्तुएं बरामद हुईं है। धरमिंदर सिंह मिलीभगत करके जेल से बाहर से मोबाइल फोन व सिम थ्रो करवाता था।
जालंधर का कैदी मंगवाता था सामान
वहीं, धरमिंदर से पूछताछ में पता चला कि यह नेक्सस वह एक अन्य कैदी कुलदीप सिंह वासी एकता नगर, रामा मंडी, जालंधर और पंजाब होमगार्ड जवान बलराज सिंह वासी माडर्न जेल के साथ मिलकर चला रहा है। जब जेल स्टाफ ने कुलदीप सिंह की तलाशी ली तो छह मोबाइल फोन, दो सिम, चार बैटरी, तीन अडाप्टर व दो ईयरफोन बरामद हुए।
कोतवाली SHO रमन कुमार ने बताया कि होमगार्ड जवान बलजिंदर सिंह जेल के अंदर किसी की मदद से ऐसा कर रहा था। इसका पता लगाने के लिए जांच कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जेल के कई और लोगों की शमूलियत से इंकार नहीं किया जा सकता है।
Source link