जालंधर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मारपीट में घायल जसप्रीत जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कबाड़ी और फैक्ट्री मालिक के बीच 2000 रुपए के करंसी नोट को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कबाड़ी और फैक्ट्री मालिक के बीच विवाद के दौरान हुई मारपीट में घायल हुए जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी निवासी भगत सिंह कालोनी के माता-पिता आए सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि कबाड़ी ने उनके बेटे को बेरहमी से पीटा लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।
माता गुरविंदर कौर और पिता ने कहा कि प्रवासियों फैक्ट्री में आकर हमला किया। जिसकी सीसीटीवी भी सामने आई है। उनके बेटे के केशों से पकड़ा गया। जो उसने 5 ककार पहन रखे थे उसकी भी बेअदबी की। उसकी पगड़ी को प्रवासियों ने अपने पैरों के नीचे रौंदा। उन्होंने कहा कि पुलिस उन्हें इंसाफ दिलाने की बजाय उनके ऊपर ही दबाब बना रही है।

घायल जसप्रीत के माता-पिता
पंजाबियों को मार-मार कर भगाएंगे
माता-पिता ने कहा कि जसप्रीत को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि उसे चलने फिरने लायक भी नहीं छोड़ा है। वह बैड पर पड़ा है। पुलिस ने उसके बयान तो नोट किए लेकिन कार्रवाई कोई नहीं की। उन्होंने कहा कि बेटे ने बताया कि जब पीट रहे थे तो भद्दी-भद्दी गालियां निकाल कर बोल रहे थे कि पंजाबियों को यहां से मार-मार कर भगाएंगे।
जसप्रीत के पिता ने कहा कि पंजाब में प्रवासियों की इतनी ज्यादा गुंडागर्दी हो गई है कि अब हमें अपनी ही स्टेट में इनसे डरकर रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो प्रवासियों ने 5 ककारों की बेअदबी कर पगड़ी को पैरों में रोला है उसकी शिकायत वह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और श्री अकाल तख्त साहिब से भी करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रवासियों जिन्होंने उनके बेटे को जान से मारने को कोशिश की उनके खिलाफ इरादा कत्ल का केस दर्ज किया जाए।
Source link