कसीनो के शौक ने बना दिया चोर: चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

UP

बहराइच42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कसीनो के शौक ने बना दिया चोर, पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

बहराइच के नानपारा पुलिस में जिले की 6 चोरियों को अंजाम देने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के सामान बरामद हुए हैं। पूछताछ में चौका देने वाला खुलासा चोरों ने किया है। पुलिस के मुताबिक चोर कसीनो में अपना शौक पूरा करने के लिए जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने तीनों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

मथुरा नहर पुल के पास से आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली नानपारा क्षेत्र में बीते दो सप्ताह से चोरियों की वारदात काफी बढ़ गई थी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कोतवाली की पुलिस को चोरी का खुलासा करने का निर्देश दिया था। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि सीओ राहुल पांडेय की निगरानी में कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ की टीम ने क्षेत्र के मथुरा नहर पुल के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

नेपाल में चोरी का सामान कर देते थे बिक्री

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह सभी शातिर चोर हैं। क्षेत्र में चोरी करने के बाद सामान नेपाल में बिक्री करते थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से इनवर्टर, बैटरी, जनरेटर, लैपटॉप, कट्टा, कारतूस, टीवी और 5200 रुपए नकदी बरामद हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनकी पहचान कोतवाली नानपारा के गुरगुट्टा गांव निवासी मोहम्मद उमर उर्फ राजू पुत्र अच्छे मियां, पचपेड़वा गांव निवासी हलीम पुत्र नूर मोहम्मद और जावेद पुत्र चुन्नू का के रूप में हुई है।

एसपी ने बताया कि सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। जबकि बरामद को चीज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हुई 6 चोरियां की घटना का खुलासा कर दिया गया है। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि सभी शातिर चोर हैं। नेपाल में चोरी का सामान बिक्री कर देते थे।

नेपाल में बेचते थे चोरी का सामान

एएसपी ने बताया कि पकड़े गए चोरों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद नेपाल में सामान को बेचते थे। उसके बाद कसीनो में अपना शौक पूरा करते थे। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों चोरों में से दो चोर पहले भी जेल जा चुके हैं।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *