
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में 24 से 26 फरवरी को होने वाले कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इसमें सुरक्षा की कमान आईजी आरिफ शेख को सौंपी गई है। वहीं बड़े कार्यक्रम के लिए दो डीआईजी, पांच एसपी को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा 17 एएसपी, 50 डीएसपी के साथ ही 28 प्रशिक्षु डीएसपी को भी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8 पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके साथ तीन डीआईजी, कुल 10 आईपीएस मुस्तैद रहेंगे।
इस अधिवेशन में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के टॉप लीडर मौजूद रहेंगे। इनमें दो राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। अधिवेशन में करीब करीब 10 हजार प्रतिनिधि आएंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित राज्य है। इस वजह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।