ravindra-chaubey

कांग्रेस के इन विधायकों की कटेगी टिकट, पहली सूची जारी होने से पहले आई बड़ी जानकारी

Chhattisgarh Politics RAIPUR छत्तीसगढ़

कांग्रेस के इन विधायकों की कटेगी टिकट, पहली सूची जारी होने से पहले आई बड़ी जानकारी

रायपुर: CG Congress 1st List Candidates name टिकट घोषित करने के मामले में कांग्रेस भले ही पिछड़ गयी हो, लेकिन जिताऊ और दमदार प्रत्याशियों के लिए की गई टेबल एक्सरसाइज़ का फायदा पार्टी को ज़रुर मिल सकता है। फिलहाल कांग्रेस ने आज दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक के बाद कांग्रेस की पहली सूची जारी हो सकती है। लेकिन इससे पहले छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने बड़ी जानकारी दी है।

CG Congress 1st List Candidates name मिली जनकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों को टिकट देने फॉमूला तय कर लिया है। बताया जा रहा है कि पार्टी साल 2018 में हारे हुए उम्मीदवारों को दोबारा टिकट नहीं देगी। इतना नहीं पार्टी ने ये भी तय कर लिय है कि जो नेता जीत दिला सकता है उसी पर ही दांव खेला जाएगा। बता दें कि ​विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस को 90 में से 18 सीटों में हार का सामना करना पड़ा था। इससे तय हो गया कि 22 सीटों पर कांग्रेस नए चेहरों पर दांव खेलने वाली है। खुद मंत्री रविंद्र चौबे ने भी यही बात कही है कि हारे हुए सीटों पर नए चेहरों को टिकट दिया जाएगा।

वहीं, खबरें ये भी है कि कांग्रेस इस बार कई मौजूदा विधायकों की टिकट काट रही है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस के सर्वे में जिन नेताओं की रिपोर्ट खराब आई है उनकी टिकट कट सकती है। 22 नए चेहरे और खराब रिपोर्ट वाले नेताओं के आंकड़ों को देखें तो ये समझ आता है कि कांग्रेस 40 सीटों पर नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।

संभावित कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची

  • भूपेश बघेल, पाटन
  • TS सिंहदेव, अंबिकापुर
  • ताम्रध्वज साहू, दुर्ग ग्रामीण
  • रविंद्र चौबे, साजा
  • मो अकबर, कवर्धा
  • शिव डहरिया, आरंग
  • अमरजीत भगत, सीतापुर
  • गुरु रुद्रकुमार, नवागढ़
  • कवासी लखमा, कोंटा
  • उमेश पटेल, खरसिया
  • मोहन मरकाम, कोंडागांव
  • जय सिंह अग्रवाल, कोरबा
  • अनिला भेड़िया, डौंडीलोहारा
  • चरणदास महंत, सक्ती
  • संतराम नेताम, केशकाल
  • अरुण वोरा, दुर्ग शहर
  • अमितेश शुक्ला, राजिम
  • धनेंद्र साहू, अभनपुर
  • विकास उपाध्याय, रायपुर पश्चिम
  • गुलाब कमरो,भरतपुर सोनहट
  • दलेश्वर साहू, डोंगरगांव
  • द्वारिकाधीश साहू, खल्लारी
  • आशीष छाबड़ा, बेमेतरा
  • विक्रम मंडावी, बीजापुर
  • उत्तरी जांगड़े, सारंगढ़
  • लखेश्वर बघेल, बस्तर
  • रामपुकार सिंह, पत्थलगांव
  • लालजीत राठिया, धर्मजयगढ़
  • पुरषोत्तम कंवर, कटघोरा
  • शैलेश पांडे, बिलासपुर
  • विनोद चंद्रकार, महासमुंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *