कांग्रेस विधायक के खिलाफ एकजुट हुए कांग्रेसी नेता: सुनील हटाओ कोतमा बचाव के लगाए नारे; कार्यकर्ताओं को एकजुट की तैयारी

MP

अनूपपुर36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विधानसभा चुनाव जहां नजदीक है और ऐसे समय में कांग्रेस तथा भाजपा दोनों ही पार्टियों संगठन को मजबूत करते हुए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को एकजुट कर रही हैं।

वहीं, दूसरी ओर कोतमा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक सुनील सराफ के खिलाफ उनकी ही पार्टी के सैकड़ों वरिष्ठ नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है।

पूर्व कांग्रेस विधायक मनोज अग्रवाल के बैठक का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों की संख्या में विधायक सुनील सराफ से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता इस बैठक में पहुंचे।

जिन्होंने एक सुर में कोतमा विधायक सुनील सराफ को कांग्रेस संगठन द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के लिए एकजुट होने की बात कही। इसके साथ ही यदि संगठन ने हठधर्मिता दिखाते हुए। उन्हें टिकट दिया तो उन्हें हराने के लिए भी कार्य करने के लिए भी तैयार रहने की बात कही गई।

कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री जेपी श्रीवास्तव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक सुनील सराफ ने भाजपा नेताओं के साथ मिलकर कई कांग्रेसी नेताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की साजिश रची।

इस पर जब वह पुराने कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी जिन्होंने वर्षों कांग्रेस पार्टी की सेवा की वह विधायक के खिलाफ हुए, तो उन्हें भाजपा का दलाल कहकर भी अपमानित किया जाने लगा।

चुनाव से पूर्व ही कोतमा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आ रही है। ऐसे में पार्टी यहां कैसे गुटों में बटे हुए नेताओं को एकजुट करेगी।

वहीं पूर्व विधायक के नेतृत्व में कोतमा में कांग्रेस ने एक रैली निकाली एवं सुनील हटाओ कोतमा बचाव के नारे लगाए।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *