कानपुर में डेंगू के साथ चिकनगुनिया का भी हमला तेज: OPD में आने वाले बुखार के 60% मरीजों में चिकनगुनिया के लक्षण

UP

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Kanpur
  • Kanpur Dengu Case, Dengu Virus, Chickenguniya Virus, Malaria Virus, Kanpur Dengu News, Kanpur CMO, Health Department UP News, More Than 100 Dengue Patients Found In Kanpur In 24 Hours, Along With Dengue, Chikungunya Attack Also Intensifies In Kanpur

कानपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

OPD के बाहर मरीजों की लगी लाइन।

कानपुर में डेंगू मरीजों के साथ साथ चिकनगुनिया के मरीज भी बढ़ रहे हैं। 24 घंटे में डेंगू मरीजों की बात करें तो 100 से अधिक की संख्या पार हो चुकी है तो वहीं, बुखार में आने वाले 60% मरीजों में चिकनगुनिया के लक्षण है। अगर प्राइवेट पैथोलॉजी का आंकड़ा जोड़ा जाए तो डेंगू यह आंकड़ा 100 को पार कर जाएगा। हालांकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर चिकनगुनिया के मात्र दो मरीज ही मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
ओपीडी में 70% मरीज पहुंच रहे बुखार के
कानपुर मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 70% मरीज बुखार के पहुंच रहे हैं। मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. विशाल कुमार गुप्ता ने बताया कि लगभग सभी बुखार के मरीजों में डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। सबसे ज्यादा बुखार में मरीज के घुटने व शरीर के जोड़ों में दर्द की शिकायत आ रही है। ऐसे करीब 60% मरीज है, जिनके अंदर चिकनगुनिया के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। 20% मरीजों में डेंगू के लक्षण और 20% मरीजों में वायरल फीवर देखने को मिल रहा है।
शरीर में पड़ रहे लाल चकत्ते
मरीज को शरीर दर्द के साथ लाल चकत्ते पड़ना, चक्कर आना, बीपी लो होना जैसी शिकायतें भी आ रही है। बहुत से मरीज इलाज में लापरवाही कर रहे हैं, जिसके कारण उनमें समस्याएं अधिक आ रही हैं या फिर जो मरीज मेडिकल स्टोर की दवाइयों का सेवन कर रहे हैं उन मरीजों को भी इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

चिकित्सकी परामर्श देते डॉ. विशाल गुप्ता।

चिकित्सकी परामर्श देते डॉ. विशाल गुप्ता।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि इस समय जो वायरस अटैक कर रहा है।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *