कानपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कानपुर के मूलगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात हिस्ट्रीशीटर मो. सैफ उर्फ भोलू उर्फ जबर (37) को बदमाशों ने गोली मार दी। नई सड़क के पीछे फैजान इंटर कॉलेज के पास बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। गोलीकांड में मो. सैफ के पेट में गोली लगी है, परिजनों ने उसे हैलट में भर्ती कराया है। डॉक्टरों ने मो. सैफ की हालत गंभीर बताई है। मूलगंज पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए।
कॉल करके बुलाया और आते ही ताबड़तोड़ गोलियां मारी
नवाब इब्राहिम का हाता अस्पताल रोड परेड निवासी मो. सैफ उर्फ भोलू उर्फ जबर शातिर अपराधी है। वह जुआ, सट्टा, चंद्रेश्वर हाता के मर्डर और एनडीपीएस समेत अन्य मामलों में जेल में बंद था। 10 दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। मूलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मो. सैफ मूलगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ 15 से ज्यादा गंभीर मुकदमें दर्ज हैं। सैफ के दोस्त सलमान ने बताया कि उसे चौबेगोला निवासी अपराधी सलमान काना और बेकनगंज निवासी आतिफ इलाही ने फोन करके बुलाया था।
इसके बाद फैजाल इंटर कॉलेज नई सड़क के पीछे ताबड़तोड़ गोलियां मारी। पेट में गोली लगने से सैफ की हालत गंभीर बनी हुई है। मूलगंज पुलिस और परिजनों ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
-मूलगंज में एक हिस्ट्रीशीटर को रंजिश में कुछ लोगों ने गोली मारी है। परिजनों ने सलमान काना और आतिफ इलाही के रूप में दो बदमाशों की पहचान की है। एफआईआर दर्ज करके आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमों को लगा दिया गया है। जल्द ही गोलीकांड के आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
-रवींद्र कुमार, डीसीपी पूर्वी
Source link