कार्यक्रम: केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लें कार्यकर्ता : रंजीत निर्गुणी

Bihar

समस्तीपुर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • बाजिदपुर बाजार में विद्यापतिनगर भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई

30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा
प्रखंड के बाजिदपुर बाजार में शुक्रवार को मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। मौके पर पूर्व विधायक प्रत्याशी रंजीत निर्गुणी, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल सिंह सहित आदि ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देकर व वंदे मातरम का गीत गाकर किया। इस अवसर पर रंजीत निर्गुणी ने कहा पीएम द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना एक-एक कार्यकर्ता का संकल्पित कर्तव्य है। वहीं मंडल अध्यक्ष ने दूसरे दल को छोड़कर आए मुन्ना सिंह भारद्वाज, वैभव कुमार सिंह, शांतनु कुमार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। मंडल से लेकर बूथ तक छोटी-छोटी टोलियां बनाकर हर बूथ लेवल तक हर घर तक कार्य करें और 2024 में फिर से केंद्र में भाजपा के बहुमत की सरकार बनाए। वहीं 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास चलाया जाएगा। मौके पर सूर्यवेश्वर राय, कुंदन तिवारी, दिलीप कुमार गिरि, अविनाश भारद्वाज, राकेश झा, आमोद कुमार, कुणाल कश्यप, रंजीत साह, कैलाश राय, नरेश महतो, गोपाल ठाकुर, रधुनाथ सिंह, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं को केद्र सरकार की ओर से संचालित याेजनाओं की जानकारी दी।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *