काशी पहुंचे सांसद मनोज तिवारी: मां कूष्मांडा के किए दर्शन, भजन गाकर भक्तों को झूमाया; सेल्फी लेने की मची होड़

UP

वाराणसी25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दुर्गाकुंड वाली मां कूष्मांडा के दरबार में चौथी निशा हर किसी के लिए यादगार बन गई। भोजपुरी गायक व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी जब मंच पर पहुंचे तो मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा। मनोज तिवारी ने जैसे ही मंच संभाला कोई माला चुनरी पहनाने को आतुर था। इसके पूर्व चौथी निशा की शुरुआत मां दुर्गा के भव्य शृंगार, भजन, आरती, गायन, वादन व नृत्य के साथ हुई।

बस माई अइसे ही हमेशा बुलावत रहिए : मनोज तिवारी
मनोज ने कहा कि मैं कहीं भी रहूं पर दुर्गा मंदिर, शीतला मंदिर में हमेशा आता रहा हूं। बस माई अइसे ही हमेशा बुलावत रहिए… उन्होंने अपने गीत की शुरुआत मां दुर्गा की स्तुति ‘या देवी सर्वभूतेषु… से आरंभ की। उनके बाद सुख और दुख पहाड़ वाली मैया पर छोड़ दिहली…की प्रस्तुतियों से पूर माहौल में भक्तिरस का संचार किया। काला टीका काला टीका माई के लगाओ…सहित अपने कई चर्चित भजनों से मां का अर्चन किया। कार्यक्रम के बाद मनोज तिवारी को चुनरी और माला भेंट करने की भी होड़ लग गई थी।

। भोजपुरी गायक व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी जब मंच पर पहुंचे तो मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा।

। भोजपुरी गायक व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी जब मंच पर पहुंचे तो मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा।

मंदिर में मनोज तिवारी के साथ सेल्फी लेने की मची होड़
सांसद मनोज तिवारी के मंच पर पहुंचते ही अपने खास अंदाज में देवी कूष्मांडा को प्रणाम किया। एक तरफ वह देवी की आराधना कर रहे थे तो वहीं मंदिर की सीढ़ियों पर मौजूद उनके प्रशंसक तीन तरफ से उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ में दिखे। यह उतावलापन देख मनोज तिवारी ने सभी से फोन बंदकर बैठ जाने का अनुरोध किया। जब तक सबके मोबाइल बंद नहीं हो गए मनोज ने गाना शुरू नहीं किया। मनोज तिवारी के साथ उनकी माता भी माता के भजन संध्या में पहुंची थी।

लोगों का उतावलापन देख मनोज तिवारी ने सभी से फोन बंदकर बैठ जाने का अनुरोध किया।

लोगों का उतावलापन देख मनोज तिवारी ने सभी से फोन बंदकर बैठ जाने का अनुरोध किया।

दुर्गाकुंड वाली मां कूष्मांडा के दरबार इस समय सजा हुआ है।

दुर्गाकुंड वाली मां कूष्मांडा के दरबार इस समय सजा हुआ है।

भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा ने मां के दरबार में लगाई हाजिरी
भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा ने माता के चरणों में देवी गीत, पचरा और सोहर की झड़ी लगाते हुए एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। उन्होंने निमिया के डार मैया……, दुर्गा भवानी के होत बा जयकार……., जीभ लटकत होई मुंड के माला… सहित अनेक भोजपुरी पारंपरिक देवी गीत सुनाकर हाजिली लगाई। आकाशवाणी के कलाकार डा. विजय कपूर ने मां के भजन बिना जीवन सूना, ज्योति जले मां के दर ज्योति जले सुनाया।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *