किन्नरों पर बलवा का केस दर्ज: बधाई मांगने के क्षेत्र को लेकर की थी मारपीट, वीडियो वायरल के बाद एक्शन में आई पुलिस

MP

नर्मदापुरम24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नर्मदापुरम जिले के माखननगर में किन्ररों के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में 4 दिन बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। इटारसी और नर्मदापुरम की 9 किन्नरों के खिलाफ माखननगर थाने में घर में घुसकर बलवा, मारपीट करने का केस दर्ज किया।

मारपीट का सीसीटीवी फुटेज, थाने के सामने नग्न प्रदर्शन की खबरें प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया। चार दिनों से पीड़ित किन्नर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

शुक्रवार को घर में घुसकर मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। जिसमें करीब एक दर्जन किन्नर, एक किन्नर को जमकर लात-घूसों से मारते दिखे। पीड़ित किन्रर के कपड़े भी फाडे गए। मारपीट की घटना कमला किन्नर के घर में लगे कैमरे में कैद हुई। शुक्रवार को जिसका वीडियो सामने आया था।

इन थर्ड जेंडर पर केस दर्ज

गौरी नायक, नेहा निवासी जुमेराती नर्मदापुरम, रुकैया उर्फ रेशमा, पिंक,पांछी निवासी इटारसी, मुस्कान निवासी भोपाल, राधिका निवासी रेहटी, पूनम निवासी शाहगंज, माही निवासी नर्मदापुरम के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 452, 147, 149, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया।

यह है पूरा मामला

फरियादी कमला किन्नर ने बताया मेरे गुरु नंदा की मृत्यु 4 माह पहले हो चुकी है। जिसके बाद बधाई लेने का जिम्मा मुझ पर है। हमारा क्षेत्र माखननगर, रामपुर गुर्रा, सांगाखेड़ा है। मेरे गुरु की मृत्यु के बाद नर्मदापुरम, इटारसी से हमारे समाज के किन्नर लोग सांगाखेड़ा, रामपुर गुर्रा बधाई मांगने आएं थे। जिन्हें मैंने मना किया था। इसी रंजिश के चलते 22 मई को मैं अपने घर पर थी। तब इटारसी, नर्मदापुरम, रेहटी, भोपाल के किन्नर मुस्कान, नेहा, रेशमा, पिंकी, गौरी नायक, राधिका समेत करीब 10 से ज्यादा लोग मेरे घर में घुसे। गौरी नायक बैठी रही थी बाकी किन्नरों ने मुझे लात-घूसे से जमकर पीटा। किन्नर कमला ने उसी दिन थाने में लिखित शिकायत की थी। लेकिन जांच का कहकर एफआईआर दर्ज करने में देरी हुई।

थाने के सामने किया था नग्न प्रदर्शन

मारपीट के मामले में कार्रवाई न होने से 23 मई को पीड़ित किन्नरों ने माखननगर थाने के सामने पिपरिया-नर्मदापुरम स्टेट हाइवे पर नग्न प्रदर्शन किया था। करीब 15-20 मिनिट तक प्रदर्शन कर पीड़ित किन्नरों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *