किशोरी और युवती के साथ दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने भेजा जेल, दोनों युवकों के खिलाफ कोतवाली में था मुकदमा

UP

देवबन्द20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देवबंद पुलिस ने दो अलग-अलग मामलो में किशोरी और युवती के साथ दुष्कर्म के दो आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि युवती ने दूसरे संप्रदाय के युवक पर दोस्ती कर दिल्ली ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जबकि उसके पिता ने घर से लापता होने का मामला दर्ज कराया था।

पुलिस ने जनपद के मुजफ्फरनगर के गांव जडोदा नारा निवासी मोनू उर्फ अब्दुल मोहर्रम (27) को रणखंडी फाटक से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म का आरोप है। पीड़ित युवती के पिता ने बीते पांच सितंबर को कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि उसकी पुत्री घर से बिना बताए लापता हो गई।

हालांकि शनिवार को युवती परिजनों एवं हिंदू संगठनों के लोगों के साथ कोतवाली पहुंची और उसने आरोपी युवक के खिलाफ नाम बदलकर दोस्ती करने और बहला-फुसला कर दिल्ली ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले में एससी एसटी एक्ट सहित दुष्कर्म की धारा में वृद्धि कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं पुलिस ने गांव जहीरपुर निवासी हसीन (26) को गांव राजूपुर स्थित बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। हसीन पर बीती 10 सितंबर को किशोरी के साथ दुष्कर्म करने और पोक्सो एक्ट का आरोप कोतवाली में दर्ज था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *