कैमूरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मुजान गांव में एक किसान की वज्रपात से मौत हो गई। मृतक खेत घूमने के लिए घर से निकले थे। घर लौटन के दौरान बारिश होने लगी। इसी दौरान आकाशीय बिजली भी चमकने लगी। इसी दौरान किसान वज्रपात की चपेट में आकर गिर पड़े। आसपास के ग्रामीणों ने निजी वाहन से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लाया। लेकिन चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना मोहनिया थाने को दी।
सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। मृतक किसान मोहनिया थाना क्षेत्र के मुजान गांव निवासी ओली मियां के 45 वर्षीय पुत्र सहबान मियां हैं।
पुलिस को सूचना दे दी गई
अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया के चिकित्सक डॉक्टर साहिल राज ने कहा कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। खेत में काम करने गए थे। तभी वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। हम लोगों ने इसकी सूचना थाने को दे दी है। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भभुआ भेजा जाएगा। वहीं, मृतक के बड़े भाई नबी रसूल मिया ने कहा कि सीवान में खेत घूमने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान हादसा हुआ।
Source link