खगड़िया4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अवध-असाम ट्रेन से घर जा रहे एक 45 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन में मौत हो गई। रेल यात्रियों के सहयोग से रेल पुलिस को जानकारी दी गई तो खगड़िया जंक्शन पर व्यक्ति को उतारा गया और सदर अस्पताल पहुंचया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रोहतास जिले के ताजपुर स्थित लक्षमिनिया निवासी अजय सिंह के रूप में की गई।
मृतक के पुत्र अयांस कुमार ने बताया कि हमलोग नागालैंड में रहते हैं और पिता वहीं पर ऑटो चलाते हैं। पिता को डेंगू हो गया था, इसलिए हमलोग असाम के दीमापुर से ट्रेन पकड़कर अपने घर शिवहर जा रहे थे। ट्रेन में पिता की अचानक तबियत बिगड़ गई और वे बेसुध हो गए तो एक यात्री ने मदद की। और पुलिस को बताया। बच्चे ने मोबाइल से अपने परिजनों को पिता की मौत की जानकारी दी। मौत की खबर पर अस्पताल पहुंची पत्नी की भी हालत बिगड़ गई। जिसका वहीं इलाज किया जा रहा है।
देर शाम तक अस्पताल में पड़ा रहा शव
मृतक का शव सदर अस्पताल में देर शाम तक पड़ा रहा, जबकि उनकी पत्नी बेसुध पड़ी रही, जिनका चिकित्सक की देखरेख में इलाज किया जा रहा था। बताया गया कि रात तक बाकी परिजन अस्पताल पहुंचेंगे।
Source link