गया42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वज्रपात से गई जान
गया में वज्रपात की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। जिसे परिजन आनन-फानन में उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया को लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया।मृत व्यक्ति की पहचान जिले के डुमरिया प्रखंड के सेवरा पंचायत अंतर्गत मैगरा थाना के नगहरी गांव निवासी प्रमोद चंद्रवंशी पिता तुलसी सिंह के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि खेत में मवेशी चराने के दौरान आकाशीय बिजली गिरी और उसकी मौत हो गई है।
परिवार के लोगों में मची चीख-पुकार
मैगरा थाना के नगहरी गांव में 53 वर्षीय प्रमोद चंद्रवंशी की आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। मौत के बाद परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा,घर में चीख-पुकार मच गया। घर की औरतें और बच्चे दहाड़ मारकर रो रहे थे। वहीं इस घटना से पूरे गांव मातम पसर गया।
घटना के संबंध में डुमरिया प्रखंड के समाजसेवी पवन चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवरा पंचायत के ग्राम नगहरी गांव निवासी 53 वर्षीय प्रमोद चंद्रवंशी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रमोद चंद्रवंशी अपने खेत पर थे। इनकी मवेशी भी चर रही थी,जिसे वे देख रहे थे।इसी क्रम में आकाशीय बिजली गिरी और इन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गई है।
क्या कहती है पुलिस
मैगरा पुलिस पदाधिकारी के अनुसार बताया जा रहा है डुमरिया प्रखंड के नगहरी गांव निवासी 53 वर्षीय प्रमोद चंद्रवंशी नामक व्यक्ति की हिबरी बांध स्थित खेत पर मवेशी चराने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। फिलहाल शव को रविवार की देर रात पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है। देर रात होने की वज़ह से सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा, तब तक शव को शवशीत गृह में रखा गया है।
Source link