गया में दवा व्यवसायी के घर भीषण चोरी: चोरों ने 5 लाख नकद 20 लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ, नौकरानी समेत उसकी मां पर केस दर्ज

Bihar

गया13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चोरी के बाद मोहम्मद मोहसिन अपनी पत्नी के साथ

गया में दवा व्यवसायी के घर में भीषण चोरी का मामला प्रकाश में आया है। चोरों ने व्यवसायी के घर से 5 लाख नकद 20 लाख के जेवरात उड़ा ले गए। इस मामले में उस घर की नौकरानी समेत उसकी मां पर केस दर्ज किया गया। पुलिस जांच में जुटी है।

गया जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के घर हुई चोरी

घटना ज़िले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी करीमगंज छोटन मौलवी लेन (चुड़ी गली) रोड नंबर सात का है। जहां, रहनेवाले मोहम्मद मोहसीन के बेटे दवा व्यवसाई मोहम्मद शाहजहां के घर में घुसकर चोरों ने पांच लाख रुपये नकद समेत करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहनों की चोरी कर ली है। पीड़ित दवा व्यवसाई मोहम्मद शाहजहां ने बताया कि वह गया जिला केमिस्ट एंड ड्रगइस्ट ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं। वह पारिवारिक कामकाज से लेकर नवादा गये हुए थे। घर में उनकी पत्नी अकेले थी। इस दौरान दोपहर को खाना खाकर सो गई। इस बीच उनके घर में घुसकर चोरों ने आलमारी से पांच लाख रुपए नकद व करीब 20 लाख रुपए के सोने चांदी जेवरात की चोरी कर ली है।

बताया हाल के दिनों में उनके बेटे व बेटी की शादी है। इस कारण करीब सात लाख रुपए के जेवरात रांची से खरीद कर लाये थे व अन्य जेवरात पहले से थी।

चोरी का शक नौकरानी पर

पीड़ित मोहम्मद मोहसिन ने बताया कि उनके घर में काम करने वाली नौकरानी रानी समेत उसकी पर पूरा शक है कि चोरी की घटना उसी ने की है। क्योंकि मोहल्ले के लोग बता रहे थे की दोपहर बाद उसे आपके घर से निकलते देखा था।

क्या कहती है पुलिस

इस संबंध में सिविल लाइंस थाना के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया पुरानी करीमगंज के रहने वाले दवा व्यवसाई मोहम्मद शाहजहां के घर चोरी की घटना हुई है। इस चोरी की वारदात में पुरानी करीमगंज मुहल्ले की रहनेवाली घर की नौकरानी रानी उर्फ अफसाना और उसकी मां के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *