गया6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गया में आरजेडी नेता।
गया में गुरुवार को सर्किट हाउस में समस्तीपुर के आरजेडी विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता में बैठे एनडीए के लोग आंबडेकर के विचारधारा के विरुद्ध काम कर रही है। वो नहीं चाहते है गरीब तबके के लोग आगे बढ़ें। देश हर क्षेत्र में विकसित हो इसलिए अभी पार्टी की तरफ से आंबेडकर परिचर्चा का कार्यक्रम पूरे बिहार के 334 प्रखंडों में चल रहा है।
लोगों को इस परिचर्चा के माध्यम से पता चल सके कि आरजेडी ही एक ऐसी पार्टी है, जो आंबेडकर के विचारों पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से मुझे गया में कई प्रखंडों की जिम्मेदारी दी गई है।

बातचीत के दौरान आरजेडी नेता।
आरएसएस के लोग शुरू से मनोवाद के समर्थक रहे हैं इसलिए आजादी के बाद वो नहीं चाह रहे थे कि देश में नया संविधान बने। आंबेडकर और नेहरू, पटेल जी जैसे तमाम वैसे लोग को धन्यवाद है, जिन्होंने समानता का अधिकार दिया और संविधान को लागू किया। उन्होंने कहा कि 1925 में आरएसएस गठन के बाद जब आरक्षण दिया जा रहा था, तब भी उस वक्त खुलेआम दिल्ली में घूम घूमकर आरएसएस के लोगों ने विरोध किया था। सन् 1989 में भी ओबीसी के आरक्षण में भी इन्होंने जमकर विरोध किया।
कहा कि उस विचारधारा के लोग केंद्र की सत्ता में बैठे हैं और आज भी वही विचारधारा से काम कर रहे हैं। इस परिचर्चा से लोगों को अवगत कराना चाहते हैं। केंद्र की सत्ता में बैठे आंबेडकर की विचारधारा के विरुद्ध वो लोग एक अलग ही वातावरण बना रहे हैं।
Source link